उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में संचालित 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एम्बुलेंस संचालित कंपनिय EMRI ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज और उनके अधिकारी हर उचित प्रयास जारी है।
संचालन कंपनी EMRI ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज ने 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की 20 दिन का प्रशिक्षण शिविर जिले में रखा। हसवा ब्लॉक के अंतर्गत सी०एच्०सी थरियांव में सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों को लखनऊ से आये क़्वालिटी अडिटर विपिन पासवान और रोहित पाण्डेय और ट्रेनर अरुन बाबू व राजेंद्र ने एम्बुलेंस के रख रखाव दवा का प्रयोग।
एवं साफ सफाई और ट्राफिक नियमो व सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने के बारे में बताया तो वही जिले के रिजल मैनेजर धीरज यादव ने बताया कि एम्बुलेंस की सेवा को और बेहतर बनाने के लिए हमारी कंपनी emri ग्रीन हेल्थ सिर्वसेज समय समय पर एम्बुलेंस कर्मचारियों को रिफ्रेश ट्रेनिंग देती है
और इसकी गुडवत्ता के जांच के लिए औचक निरीक्षण भी करती है। ट्रेनिंग कार्यक्रम में जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी समेत जिले के एम्बुलेंस प्रभारी मनीष मौर्य विवेक श्रीवास्तव जय प्रकाश यादव एवं एम्बुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414