उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कटखेरवा गांव से निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार घूरी मजरे बुदवन खागा कोतवाली के रहने वाले 18 वर्षीय पंकज सिंह, रविवार रात पारिवारिक भाइयों 15 वर्षीय गोपी सिंह व 16 वर्षीय सतेंद्र पुत्र अंबोल सिंह के साथ बाइक से गुखुरवापुर गांव बरात में सम्मिलित होने आया था। निमंत्रण में शामिल होने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। खागा – बहेरा मार्ग पर नया पुरवा गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने गोपी सिंह व पंकज को मृत घोषित कर दिया। सतेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी का कहना था कि घायल एक किशोर को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई है। हादसे की जांच के साथ ही घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश जारी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By