उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश सरकार की जन सामान्य को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बनाए गए नियम कानून की जानकारी देने व जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे ने नगर के एक इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्र छात्राओं को डायल 112,1090,1098 समेत अन्य जानकारियां देते हुए बताया कि किसी से विवाद होने पर 112 नंबर पर पुलिस की सहायता ली जा सकती है।

1090 महिला हेल्पलाइन नंबर है, किसी भी महिला को परेशानी आने पर उक्त नंबर पर पुलिस के सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसी प्रकार 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर है, इस पर बच्चों से संबंधित समस्याओं के लिए पुलिस की सहायता ली जानी चाहिए। सरकार द्वारा जो भी जनसामान्य को पुलिस सहायता के लिए नंबर दिए गए हैं। उसको छात्र-छात्राएं हमेशा याद रखें। जब भी कभी कोई परेशानी हो और पुलिस सहायता की जरूरत पड़े तो उपरोक्त तो नंबरों पर तत्काल अपने मोबाइल से डायल करें। आपको त्वरित सहायता घटनास्थल पर ही मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडे क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक कर चुके हैं। यह क्रम उनका अनवरत जारी है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सतीश शर्मा व प्रधानाचार्य रमाकांत मौर्य समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे। ज़ीशान न्यूज से शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By