उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अमौली कस्बे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधि-विधान पूर्वक 39 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया गया। मंगल गीतों के बीच बैंड बाजों की धुन पर थिरकते बाराती एवं जनजातियों ने नव दंपतियों के सुखमय वैवाहिक जीवन की ईश्वर से कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है और जो लोग पैसे के अभाव में अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते थे अब उन्हें इस योजना का लाभ जमीनी स्तर पर मिल रहा है। बिंदकी उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जमीनी स्तर पर गरीब परिवारों को लाभान्वित कर रही है और अब गरीब परिवार की बेटियां भी पूरी रस्मो रिवाज के साथ अपने ससुराल पहुंचती है। उन्होंने इस योजना को मुख्यमंत्री की सार्थक योजना करार दिया। इस मौके पर सहभागिता करने पहुंचे गणमान्य लोगों ने नव दंपतियों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए सुखमय वैवाहिक जीवन की बधाई दी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
