उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में मासूम समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मासूम और उसकी मां की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के अंजना का डेरा गांव निवासी अजमल हसन की 28 वर्षीय पत्नी खुशनुमा बानों अपनी तीन वर्षीय पुत्री अमाया के साथ बाइक द्वारा अपने रिश्तेदार के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनो घायल हो गयीं। उधर खागा कोतवाली क्षेत्र के अमांव गांव निवासी गुलाब अहमद की चालीस वर्षीय पत्नी रहीसुन निशा अपने बीस वर्षीय पुत्र मो. अशरफ के साथ मोटर साइकिल द्वारा हथगांव थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव जा रही थी। जैसे ही बाइक सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ ईंट भट्ठा के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटा घायल हो गये। इसी क्रम में खागा कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे 19 वर्षीय राहुल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी जानकीपुरम अम्बेडकर नगर घायल हो गया। उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव निवासी राजेश का 24 वर्षीय पुत्र संदीप व असोथर कस्बा निवासी संजय की पचास वर्षीय पत्नी बसंती तथा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जग्गापुर गांव निवासी दयाशंकर का 22 वर्षीय पुत्र विवेक सोनी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने मासूम बच्ची व उसकी मां खुशनुमा बानों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By