उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने में बतौर उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात मोहम्मद अब्बास ने बृहस्पतिवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके मृत्यु की ख़बर जैसे ही पुलिस महकमे में लगी तो शोक की लहर दौड़ गई। इतना ही नहीं खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
आपको बता दे कि मोहम्मद अब्बास बेरुई गाँव थाना सराय अकिल जिला कौशाम्बी के निवासी थे। जो बीते छः सालों से जिले के सुल्तानपुर घोष थाने में बतौर उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत थे। बीते सोमवार की शाम को चौकी चौराहा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार (सुपर स्प्लेंडर यूपी 73 वी 1626) बाइक सवार ने पीछे से थाने के गेट के पास उर्दू अनुवादक मोहम्मद अब्बास को जोर दार की टक्कर मार दिया था। जिसके चलते उनके सर में गंभीर चोट लगने के कारण ब्रेन हैमरेज हो गया था। जो चार दिनों से कोमा में थे इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके चलते आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414