उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम ही नही ले रहा है। आये दिन कोई न कोई ठंड के प्रकोप का शिकार हो रहा है। आज ठंड के कारण बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गाँव निवासी एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का रहने वाला 50 वर्षीय रमेश अपने भतीजे सोनू के साथ मोटर साइकिल खरीदने की गरज़ से शोरूम के लिए निकला था।

और जैसे ही वह महरहा रोड स्थित शोरूम के बाहर गाड़ी से नीचे उतरा उसी समय अचानक जमीन पर गिर गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अब्दुल कलीम ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By