उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम में जिला सलाहकार क्वालिट एहतराम हुसैन के मार्गदर्शन में टीम ने हर्बल गार्डन, प्रसव कक्ष, दवाओं का रखरखाव, गैस प्रबंधन, प्रसव पूर्व स्टरलाइजेशन इंस्ट्रूमेंट का रखरखाव, इको फ्रेंडली पर्यावरण, परिसर की साफ-सफाई, बाउंड्रीवाल समेत तमाम क्षेत्रों की बारीकी से जांच पड़ताल की। सीएचसी अधीक्षक की टीम ने प्रशंसा की। कायाकल्प टीम में डा सुनील कौशल एचओडी जीएमसी बांदा, डा दिवाकर प्रताप सिंह जिला सलाहकार क्वालिटी एस्योरंस महोबा तथा दुर्गेश मिश्रा एनजीओ लखनऊ की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को सीएचसी पहुंची। निरीक्षण में टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की, और संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए। मरीजों से भोजन के बारे में जानकारी ली, भोजन की क्वालिटी को भी जांचा परखा। दुल्हन की तरह सजे अस्पताल में न्यूनतम कमी को सुधार करने के लिए सलाह दी गई। टीकाकरण लिया गया फीडबैक पूरी तरह पाजिटिव मिला। कायाकल्प टीम को अस्पताल के निरीक्षण में कोई नेगेटिव तथ्य नहीं मिले। हर्बल गार्डन को देख टीम ने प्रसन्नता जाहिर की। कायाकल्प टीम करीब पांच घंटे रुकने के बाद अस्पताल के निरीक्षण चीफ फार्मासिस्ट रामौतार गौतम, विनोद कुमार, कैलाश मौर्य, सत्यभान सिंह लैब टेक्नीशियन, एएनएम स्वाति सिंह, डा. गरिमा सिंह नूरुद्दीन से सवाल जवाब किए। टीम ने सीएचसी के अंकों पर गोपनीयता बनाए रखी। कहा कि मेरिट के आधार पर अस्पताल का चयन किया जाएगा। यहां डा. शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा, डा. रमेश चंद्र, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजन गुप्ता, धर्मेंद्र पटेल, सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414