उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे के ब्रह्मानपुर के नफीस उम्र 38 पुत्र बुद्धू की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। आपको बता दें कि 29 दिन पहले नफीस के पिता बुद्धू उम्र60 की अचानक मृत्यु हो गई थी। जिसका अभी 40वा भी नहीं हुआ था कि वही बेटे की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बुद्धू की अभी दो बेटियों की शादी होना बाकी है। और दो भाई नफीस और अनीश जिनकी शादी हो चुकी है। जिसमे बड़े लड़के नफीस की अचानक शुक्रवार को करीब 4 बजे हर्ट अटैक आने से मौत हो गई। नफीस के छोटे छोटे चार बच्चे हैं दो लड़के और दो लड़कियां है। नफीस की हुई अचानक मौत से पत्नी अनवरी बेगम का रो रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार अभी वृद्ध पिता का गम नहीं भूल पाए थे। और अब जवान लड़का नफीस की अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार को सदमा पहुंचा है। यह खबर जैसे ही लोगों ने सुना तो पूरा ललौली कस्बा के लोग सहम गए। और घर की ओर दौड़े चले आए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414