उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासकीय अधिवक्ताओं के घर हुई लाखों की चोरी के घटना का पुलिस द्वारा खुलासा न करने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। और एक सप्ताह के अंदर चोरी का खुलासा न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी भी दी।

कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पूर्व में हुई शासकीय अधिवक्ता सहित कई अधिवक्ता साथी के घर पर लाखों रुपए की चोरी के घटना का खुलासा न करने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार रायजादा ने कहा एक माह पहले सहायक शासकीय अधिवक्ता कल्पना पांडेय के घर से नकद जेवार सहित 15 लाख की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा किया गई।

जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देने के बाद भी घटना का खुलासा नही हुआ। अधिवक्ता बाबूलाल करुणाकर के साथ घटना के मामले में नामजद अभियुक्तों पर पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया। उन्होंने कहा कि सदर कोतवाली प्रभारी दोनों ही मामलों में संदिग्ध भूमिका है। उनके विरुद्ध सक्षम अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने एक दिन न्यायिक कार्य से वंचित रहकर कोई भी कार्य नही किया है। साथ हम सभी एसडीएम न्यायिक कोर्ट का तहसील में स्थानांतरण किये जाने का विरोध कर रहे।


अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह का समय पुलिस को चोरियों के खुलासा के लिए दे रहे है। अगर खुलासा नही तो पुलिस के खिलाफ अधिवक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस मौके पर बुद्ध प्रकाश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, मणि प्रकाश दुबे सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By