उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लॉक के वेधन गोपाल गांव निवासी शुभम सिंह समेत दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने की कोटेदार के खिलाफ आपूर्ति निरीक्षक कुंडा से सरकार द्वारा मिल रहे फ्री राशन पर कोटेदार द्वारा पैसे लेकर राशन वितरण करने की शिकायत।

और प्रत्येक कार्डधारक से एक यूनिट कम राशन देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप। ग्रामीणों ने आपूर्ति निरीक्षक कुंडा से की शिकायत तो आपूर्ति निरीक्षक कुंडा मौके पर बेधन गोपाल पहुंचे और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया और मामला सत्य पाया गया। पत्रकारों ने इस संबंध में जब उनसे जानकारी की तो उन्होंने बताया कि मामला सत्य पाया गया है।

जांच चल रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, ग्रामीणों का आरोप है। कि ऐसे कोटेदार पर सख्त कार्रवाई करते हुए कोटे की दुकान को निरस्त किया जाए। अब देखना है कि जांच के उपरांत क्या कार्रवाई की जाती है,। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By