उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रदेश दिवस मनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि 24 से 26 जनवरी स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष प्रदेश दिवस में निवेश रोजगार की थीम पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश दिवस को विकास खण्ड स्तर,तहसील स्तर पर भी आयोजन किया जाय, आयोजित कार्यक्रमो की फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराई जाय।

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 दिवस को मनाये जाने के लिए जिन विभागों को जो दायित्व दिया गया है सकारात्मक सोच के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सफलता पूर्वक प्रदेश दिवस को मनाया जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 दिवस के अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी, डी0ओ0, पी0आर0डी0 आपस में समन्वय बनाते हुए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराये और विजेताओं को सम्मानित भी करे।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग, उपायुक्त उधोग, उद्यान विभाग, ग्रामोद्योग विभाग,स्वतः रोजगार,जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कौशल विकास मिशन,श्रम विभाग, नागरिय विकास डूडा आदि विभाग अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं की प्रदशनी लगाएंगे, साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बधित जानकारी दे। और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए संस्कृति कार्यक्रम कराये, साथ ही छात्र/छात्राओं से रंगोली, निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताये सम्पन्न कराये और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया जाए। उ0प्र0 दिवस जिला स्तरीय का कार्यक्रम प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। और 25 जनवरी 2023 को प्रेक्षागृह में मतदाता दिवस भी मनाया जाएगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उप जिलाधिकारी, सदर, खागा, बिन्दकी, जिला परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0,जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By