उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार हरिदासपुर गांव निवासी स्व. रामपाल का पुत्र मेवालाल पिछले काफी समय से पेट के दर्द से पीड़ित था। बताते हैं कि उसकी हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबीरपुर में ससुराल की तरफ से मिली छह बीघा खेती थी। 19 जनवरी को वह अपनी खेती पत्नी के नाम करवाने खागा तहसील गया था।

बताया जा रहा है कि वह गाड़ी में बैठा था इसी बीच कुछ लोग आये और उसे गाड़ी से खींचकर ले गये। पत्नी वापस घर आ गई। शुक्रवार की दोपहर जब मृतक का शव गांव पहुंचा तब इसकी जानकारी मृतक की पत्नी शिवदसइया को हुई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By