उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने जन शिकायतों को सुना। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिंदकी की छात्राओं द्वारा तहसील परिसर में बनायी गयी रंगोली की प्रशंसा करते हुये प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाये।
समाधान दिवस के उपरान्त महरहा गौशाला विकास खण्ड मलवां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत). अवर अभियन्ता (ग्रा0अभि0वि०), नायब तहसीलदार बिंदकी एवं सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उपस्थित रहे। उनके द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को गुणवत्तापरक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत डीघ में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया।
कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को अंत्येष्टि स्थल पर आवागमन हेतु सडक एवं बैठक स्थल का निर्माण कराकर शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये गये। इसी ग्राम में विधायक निधि से दिनेश के घर से गैस एजेंसी तक निर्मित सीसी रोड भी देखी गयी। साथ ही ओडीएफ अन्तर्गत निर्माणाधीन ठोस तरल अवशिष्ट केंद्र का निरीक्षण किया गया। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) वि०ख० मलवां को उक्त कार्य मानक के अनुसार कराने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक विद्यालय ओझी खड़गसेनपुर ग्राम पंचायत भदबा का निरीक्षण किया गया।
मौके पर मात्र मंजेश कुमारी शिक्षामित्र मिलीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अनुपस्थित स्टॉफ के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लेकर अपने अभिमत के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये एक ए०एन०एम० उपस्थित मिलीं। विद्यालय में किचन गार्डेन नहीं बना है, शौचालय भी गंदे पाये गये। साफ-सफाई हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414