उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बाराबंकी से प्रयागराज मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम स्नान करने जा रही तीर्थयत्रियों से भरी पिकअप गाड़ी शनिवार की भोर मे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तथा उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को प्रयागराज रिफर किया गया है। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जनपद बाराबंकी के फतेहगंज बाजार से मोनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज में संगम स्नान करने के लिए रात्रि में बाराबंकी से प्रयागराज -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर लगभग 3:30 बजे मानिकपुर थाना क्षेत्र के भड़चक गांव के समीप चालक को झपकी आ गई। जिससे पिकअप गाड़ी पेड़ में टकरा गई। पेड़ में टक्कर लगने से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें बैठे सभी बाराबंकी के फतेहगंज बाजार निवासी हरिशंकर 55 वर्ष पुत्र राम अवतार, शिव मगन 45 वर्ष पुत्र गया प्रसाद, रामकिशोर 42 वर्ष पुत्र रमापति, अजय कुमार 45 वर्ष पुत्र रमापति, राजाराम 53 वर्ष पुत्र रामकुमार, नीरज कुमार 17 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद, रामप्रसाद 60 वर्ष पुत्र राम निवास, राम किशोर तिवारी पुत्र महादेव, देवीदीन 35 वर्ष पुत्र चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी घायल लोगों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए कुंडा पहुंचाया। जहां 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर किया गया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट