उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रानीगंज कैथवला क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी को गाँव का राहुल नामक युवक व उसका बहनोई जो महेशगंज थाना क्षेत्र के छत्ता का पुरवा निवासी है। उन पर आरोप है कि 23 दिसम्बर 22 की शाम लगभग 7 बजे बहला फुसला कर भगा ले गए। आरोप चौकी रानीगंज कैथवला लालगंज कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र नाबालिक किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज न करने के लिए दिया। आरोप चौकी पुलिस व लालगंज पुलिस से पिता को न्याय न मिलने पर किशोरी के पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को 26 दिसम्बर 22 व मुख्यमंत्री को लखनऊ में जाकर कार्रवाई करने के लिए 3 जनवरी 23 को शिकायत पत्र दिया। घटना को एक माह बीतने पर भी पीड़ित को न्याय न मिलने से 21 जनवरी 23 को फिर मुख्यमंत्री के 1076 पर भाई ने शिकायत दर्ज कराई है अब देखने वाली बात यह है आखिर पीड़ित को कब न्याय मिलता है।। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट