उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भादर गांव के समीप एक नहर की पुलिया के पास मोरंग से लदा ओवर लोड ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। ट्रक के पलटने से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। हालाकिं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि मोरंग से लदा ओवर लोड ट्रक बुदवन की तरफ से भादर की ओर आ रहा था तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के पास आकर पलट गया। ट्रक चालक से जानकारी करने पर पता चला कि अचानक ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके चलते ट्रक पलट गया। वहीं लोगों की माने तो आये दिन इसी रास्ते से मोरंग से लदे ओवर लोड ट्रक व ट्रैक्टर गुजरते रहते है।

जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके जिम्मेदार आलाधिकारियों द्वारा इन लोगों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इसके साथ ही साथ अभी हाल ही में बनी सड़क की हालत भी खराब होने का खतरा भी बना हुआ है।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By