उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पूर्व आयोजित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम पत्थर कट्टा चौराहे में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके पद चिन्हों पर चलने की समस्त हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा सौगंध ली गई।

उसके बाद जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ० पी० के० सिंह के साथ सभी वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित करके उनके उत्तम स्वास्थ्य रहने की कामना की गई। जिला अस्पताल में आज ही वहां के सरकारी डॉक्टरों द्वारा मरीजों को प्राइवेट जांच वा बाहर की दवा लिखने की शिकायत भी सीएमएस से की गई।

प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश की मोदी सरकार की मंशा के विपरीत सरकारी डॉक्टर भोले भाले मरीजों को गुमराह करके प्राइवेट जांच एवं बाहर की दवाए लिख रहे हैं और वह दवाएं 50 परसेंट कमीशन की होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस पर अंकुश नही लगा तो शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वामी राम आसरे आर्य करण सिंह पटेल शशिकांत मिश्रा आदित्य शुक्ला श्रवण कुमार प्रकाश चंद्र मिश्रा नरेश चंद्र विश्वकर्मा शिवाकांत तिवारी एस के गुप्ता प्रमोद पांडे मूल चंद्र गुप्ता अर्जुन वैद्य तथा महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता अंजली मिश्रा नीलम यादव सरला सिंह चौहान पूनम राय आज दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By