उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की पक्की दीवार काटकर नही सहित लाखों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी परेशान हो उठे, खोजबीन के बाद भी चोरों का पता नही चला। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बवलिया वाजी याफ्त गांव निवासी भोला पटेल पुत्र बिंदेश्वरी रात खाना खाकर अपने कमरे में परिवार के साथ् सो रहा था कि देर रात चोरों ने बंद पड़े कमरे में सेंध काटकर कमरे में रखा 30 लीटर पिपरमेंट का तेल, 20 किलो देशी घी, 30 हजार रूपया नकदी समेत अंगूठी, मंगलसूत्र सहित सामन उठा ले गए।

सुबह जब पीड़ित परिजन सो कर उठे और दूसरे कमरे में गए तो देखा कि दीवार में सेंघ कटी है कमरे में रखा सामान गायब है। खोजबीन के बाद भी चोरों का कोई पता नही चला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है पीड़ित तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएंगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By