उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर में स्थित सिद्ध पीठ माँ ज्वालामुखी देवी धाम परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ होने के पूर्व रविवार को कथा वाचक सत्यम महाराज की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मां ज्वाला देवी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से सिर पर आस्था का कलश लेकर 1001 महिलाएं जब निकली तो जयकारे के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मुख्य यजमान सपत्नी राजेश मौर्या भागवत भगवान को सिर पर लेकर चले तो उनके साथ मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव, आयोजक विमल पांडे आगे आगे चल रहे थे।

कलश यात्रा अलीगंज चौराहा मिरगढ़वा चौराहा, इनायतगंज तथा काली जी के मंदिर होते हुए पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट शाहाबाद घाट पहुंचकर मां गंगा के पावन तट पर पूजन अर्चन करने के पश्चात कलश यात्रा पुनः उसी रास्ते से वापस लौटकर सभा गंज बाजार होते हुए मंदिर परिसर कथा स्थल समाप्त हुई। जहां पर विधि विधान से कलश की स्थापना की गई। श्रीमद् भागवत कथा 22 जनवरी सोमवार से प्रारंभ होगी। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के कथा श्रवण हेतु पहुंचने की संभावना है।

इस मौके पर पुजारी गंगा प्रसाद शुक्ला, पूर्व चेयरमैन रामनरेश मौर्य फौजी योगेंद्र मिश्र मौला आकाश कसेरा मथुरा प्रसाद धुरिया दिलीप निषाद राकेश मोदनवाल आशुतोष जयसवाल डिंपू महेश मिश्रा राजकुमार यादव अरुण दीक्षित पंकज जायसवाल गुड्डू पांडे डीके मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By