उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गाँव के मोड़ एनएच-2 में रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दम्पति घायल हो गये। वही डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी राम नरेंद्र द्विवेदी का 35 वर्षीय पुत्र अवध नारायण द्विवेदी अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रीति द्विवेदी के साथ अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे को इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने शहर आ रहे थे।
बताते हैं कि जैसे ही यह लोग कोराई मोड़ एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दंपति घायल हो गये और हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया। सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414