उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में डेंटल चिकित्सक दंपति को उत्कृष्ट कार्य करने पर भारतीय तैलिय साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डेंटल दंपति को अचीवर अवार्ड 2022 के लिए विदेशी धरती पर सम्मानित किया जा चुका है।

भारतीय तैलिय साहू राठौर महासभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर,पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण साहू के द्वारा डेंटल चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व विदेशी धरती में 2022 के लिये अचीवर अवार्ड मिलने पर डॉक्टर रविनाथ गुप्ता व उनकी पत्नी हरितमा गुप्ता को प्रतीक चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया गया।

राज्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है डॉक्टर दंपति के द्वारा डेंटल चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर विन्यातनाम विदेशी धरती पर 2022 के लिये अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया था जो फतेहपुर ही नही प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में भारतीय तैलिय साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,युवा प्रदेश अध्यक्ष रमा शंकर साहू,राष्ट्रीय महिला कार्यवाहक अध्यक्ष विजय लक्ष्मी साहू,शिवबीर साहू,इंद्रजीत साहू,मोहनलाल साहू,आनंद साहू सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By