उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 13 राष्ट्रीय मतदाता दिवस(25 जनवरी) के अवसर पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रुति ने मां सरस्वती प्रतिमा में माल्यापर्ण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्र/छात्राओ द्वारा स्वागतगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती की गयी। साथ ही मतदाता जागरूकता संम्बंधी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाए। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारे देश का है। लोकतंत्र में प्रतिनिधि चुनने का पूर्ण अधिकार है जिससे हम सभी का विकास व प्रगति संभव है। बिना किसी प्रलोभन के निडर, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान करने का अधिकार हम सभी को प्राप्त है। यह सौभाग्य की बात है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान अवश्य करे और जागरूक भी करे।

बच्चे अपने अविभावकों के साथ-साथ पास पड़ोस के लोगो को भी जागरूक करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिवम सिंह एवं कु0 अर्चना देवी को मतदाता पहचान पत्र दिए। आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व लेखपाल-सदर तहसील के पतिराखन, चिन्तारमण पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, विशोक कुमार। तहसील खागा से जागो प्रसाद, विनय कुमार सिंह, शिवकांत भूषण। तहसील बिन्दकी से अनुराग बाजपेयी, भान सिंह, सुनील कुमार को प्रसंशा पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी भेंट की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुष्टाहार संचालन, महिला मेट एवं जैविक उत्पाद में रिवाल्विंग फण्ड से रु0 01 करोड़, 12 लाख, 35 हजार का प्रतीकात्मक चेक दी गयी। बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजर, बीआरसी कम्प्यूटर ऑपरेटर को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मतदान संम्बंधी क्विज प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता को सम्मानित किया गया। मनरेगा योजना के तहत 11 ग्राम रोजगार सेवक/महिला मेट को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तहसील के तहसीलदार/नायब तहसीलदार के द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर,परियोजना निदेशक, आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र/छात्राओ एवं नागरिको को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी और शपथ दिलाई कि-“हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे “।*

कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया और जिलाधिकारी ने मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर नन्दप्रकाश मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला सूचना अधिकारी, आर0एस0वर्मा सहित अनेक अधिकारीगण, शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By