उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चकहाता गांव के समीप नहर पुल के पास बिंदकी कटिलिहा रोड पर आज सुबह एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे लेकर जिगनी गांव से बिंदकी वापस लौट रही ओमनी वैन और पानी के कैन लेकर जा रहे ई-रिक्शा लोडर में भिडन्त हो गई। जिसमे दोनों वाहन क्षति ग्रस्त हो गए। कस्बे के पुरानी ओमनी निवासी मूलचंद का 24 वर्षीय पुत्र मिथुन वैन चालक और ओमनी वैन में सवार कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गाँव निवासी दो छात्र 14 वर्षीय अम्मार व 13 वर्षीय फरहान दोनों मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंच वाया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। ग़नीमत रही बड़ा हादशा टल गया नही जन हानि से इनकार नही किया जा सकता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By