उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुये सड़क हादसों के दौरान सगे भाई सहित तीन लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ भाईयों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र कंचनपुर गांव निवासी मानसिंह का 35 वर्षीय पुत्र रमाकन्त अपने छोटेभाई महेश के साथ बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। वही दोनों भाईयों को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने भाईयों की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया। इसी प्रकार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज के समीप वाहन की टक्कर लग जाने से गाजीपुर कस्बा निवासी मो0 नसीम का 18 वर्षीय पुत्र वैश घायल हो गया इस प्रकार ज्वालागंज में बसों में लाई चना बेचने वाला 15 वर्षीय किशोर ध्रुव कुमार घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया। जिनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By