उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें थाने से आये आरक्षियों की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। सभी क्षेत्राधिकारी, थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया, महिला सम्बन्धित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु सशक्त आदेश व निर्देश दिये गये, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा , गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने आदि की कार्यवाई करने के लिए निर्देशित किया गया, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाई करने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया, थानावार टॉप-10 अपराधियों , जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक के अतिरिक्त समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414