उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की शाह चौकी के कस्बे में बाईक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक युवक रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानी लोगो की सूचना पर पहुंची सरकरीं एम्बुलेंस ने इलाज के लिए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
जहां डियूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा निवासी शिव शंकर का 27 वर्षीय पुत्र गोविन्द केशरवानी जो फिलिप्कार्ट में डिलेवरी का काम करता था। उसी से सम्बंधित काम से वह बाइक द्वारा गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में गया हुआ था। जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे बाइक चालक गोविन्द केशरवानी रोड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानी लोगो ने सरकारी एम्बुलेंस को बुलकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच कर घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को जब युवक की मौत होने की जानकारी हुई तो उनके बीच कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414