उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के खंभापुर मोहल्ला में एक 21 वर्षीय युवक ने अपने आपको चार दिनों से खुदको कमरे में बंद कर रखा था। परिजनों की सूचना पर पहुँची स्थानी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला तो युवक मारा हुआ मिला। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के खम्बापुर मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय पंकज पुत्र स्व: गुलाब सिंह शराब पीने का आदि था। जिसके चलते घर मे आये दिन कलह बनी रहती थी। पति की शराब पीने की आदतों से आजिज़ आकर पत्नी आरती अपने पति को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। उसके बाद से पंकज और ज़्यादा शराब पीने लगा था। इधर कुछ दिनों से वह गुमसुम सा रहता था। चार दिनों से उसने खुद को कमरे में कैद कर रखा था। जिसकी जानकारी परिजनों ने स्थानी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर जब अंदर पहुंची तो देखा पंकज कमरे में मृत पड़ा हुआ था। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414