उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार बोलेरो चालक ने सोमवार की शाम को एक मानसिक विक्षिप्त युवक को जोरदार की टक्कर मार दिया। जिसके चलते सर में गंभीर चोटें आने से युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको आनन फानन परिजनों ने इलाज के लिए प्रयागराज लेकर गए। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने नाकाबंदी कर बोलेरो सहित चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
आपको बताते चलें कि मामला जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफ़ोई चौकी का है। जहां सोमवार की शाम को अफ़ोई गाँव के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम का लड़का मोहम्मद अकरम उम्र लगभग 40 वर्ष जोकि मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है शाम को सड़क किनारे होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी कौशांबी जिले के चोवा का पुरवा मजरे सौरई से बारात जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफ़ोई होते हुए खागा जा रही थी। तभी बारात लेकर जा रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो यूपी 73 वी 9634 ने अफोई गांव पहुंचते ही एक मानसिक विक्षिप्त मोहम्मद अकरम को जोरदार की टक्कर मारकर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे बोलेरो का लोगों ने पीछा किया। जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तभी पुलिस ने थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में बैरियल लगा दिया भाग रहे बोलेरो गाड़ी सहित चालक को पकड़ लिया। जिससे लोगों ने प्रेमनगर पहुँचकर बोलेरो में जमकर तोड़फोड़ कर चालक के साथ हाथापाई भी किया।
हालांकि गुस्साए परिजन व आसपास के लोगों ने चौराहे पर चक्का जाम कर घंटो हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने तोड़फोड़ शुरू कर हंगामा किया।हालांकि मौजूद पुलिस ने गुस्साए लोगों को मनाने का प्रयास करती रही। लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। इतना ही नहीं घंटो आवागमन भी पूरी तरह से बाधित रहा। पुलिस व परिजनों के बीच काफी देर बहस हुई। घंटो बाद पुलिस ने गुस्साए परिजन व लोगों को किसी तरह से मानकर शांत किया। वहीं परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए प्रयागराज लेकर गए।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414