उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में प्राइवेट बस की टक्कर से घायल तीसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल कानपुर में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनो का रो-रोकर बेहाल हो रहा है। बताते चलें कि दुर्घटना में एक किसान यूनियन नेता समेत दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव के समीप पेट्रोल पंप के निकट 31 जनवरी 2023 की रात को प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के खजुहा ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश पासवान निवासी सरकंडी कोतवाली बिंदकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि दुर्घटना के दूसरे दिन कानपुर हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान में राकेश पासवान के साथ ही बाइक में सवार घायल रामजी निवासी छोटेलालपुर कोतवाली बिंदकी की मौत हो गई थी। दुर्घटना में घायल तीसरे व्यक्ति मलखान निवासी सरकंडी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे इलाज के दौरान मलखान की भी मौत हो गई। इस दुर्घटना में कुल घायल तीनों लोगों की मौत के बाद दुर्घटना को बड़ा माना जा रहा है। वहीं मलखान की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली बिंदकी में पुलिस को दी पुलिस ने पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बताते चलें कि 31 जनवरी की रात को एक ही बाइक में सवार होकर राकेश मलखान तथा रामजी कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के रारी गांव से एक शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By