उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अत्तरवारी नेवादा खुर्द गांव में महिला की हुई हत्या के मामले में घटना के दूसरे दिन परिजनों ने बगैर मुकदमा लिखे शव का अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा लिखने का बात कही तो परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अतरवारी निवासी महिला द्रोपति देवी पत्नी राम अवतार की बीते 10 फरवरी को रिश्ते में बहनोई लगने वाले बगल के गांव सांढा हरखपुर निवासी राम सजीवन ने आकर मारपीट की और बाद में कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे द्रोपती देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतका के बेटे भट्ठे से लौटे और घटना की बाबत स्थानीय थाने में तहरीर दी।

लेकिन पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट न होने पर मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिस पर शनिवार की परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया । हालांकि दोपहर में संग्रामगढ़ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन मिलने पर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए मानिकपुर घाट चले गए।

पुलिस ने बेटे दीपक कुमार की तहरीर पर मृतक महिला के बहनोई राम सजीवन और उसकी पत्नी सुरसती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By