उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के सडवा चंद्रिका क्षेत्र गड़वारा इंटर कॉलेज ग्राउंड में सांसद खेल स्पर्धा 2023 का किसी तरह मायूसी के साथ समापन हो गया। जहाँ देश के प्रधानमंत्री एवं देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मिशन पर पानी फेर दिया गया नगर पंचायत अंतू का ईओ खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए खेल मंत्रालय युवाओं को एवं बेटियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खेल मंत्रालय बजट जारी करता है।
लेकिन जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहा है खेलकूद का पैसा 10 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया था। खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें कल दिनांक 12 तारीख को समाजसेवी एवं बीजेपी नेता सुरेश नारायणन द्वारा खेल में प्रतिभाग करने आए छात्र छात्राओं को नाश्ता पानी एवं उनके द्वारा अन्य सुविधाएं दी गई थी। लेकिन आज समापन के दिन नारायणन हुए गायब तो अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता।
खिलाड़ी से लेकर आए हुए कोच दिखे मायूस एवं निराश सांसद एवं कार्यक्रम के आयोजक ने नगर पंचायत अंतू के ईओ से खेल ग्राउंड में टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव करने के लिए कहा था। लेकिन ईओ ने ग्राउंड पर खाली पानी का टैंकर भिजवा दिया और उसमें पानी भी नहीं भरवाया ना ही ट्रैक्टर उपलब्ध करवाया। नगर पंचायत अधिकारी के लापरवाही एवं कार्यशैली से खिलाड़ियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट