उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में ‘मुफ़्त वाले राशन का भी ले रहे थे पैसा जिसकी शिकायत पर कार्यवाई के बाद भी कोटेदार की मनमानी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुँचे सप्लाई इंस्पेक्टर कुंडा मामला सही होने पर कोटेदार की दुकान पर निलंबित की था। वही बिहार ब्लॉक की वेधन गोपालपुर गांव निवासी शुभम सिंह समेत दर्ज़नों ग्रामीणों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। वही बताते चलें कि बेधन गोपालपुर गाँव के सरकारी गल्ले की दुकान में सरकार द्वारा कार्ड धारकों को फ्री में मिलने वाले राशन का भी पैसे लेकर वितरण कर रहा था। राशन और एक यूनिट की कटौती भी की जा रही थी। यह सब आरोप ग्रामीणों ने लगाया, सरकारी गल्ले की दुकान में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आपूर्ति निरीक्षक कुंडा के समक्ष दर्ज कराई। जिससे ग्रामीणों की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक कुंडा जब बेधन गोपालपुर पहुंचे और चार दर्जन से अधिक कार्ड धारकों/ग्रामीणों का बयान दर्ज किया और ग्रामीणों की मौजूदगी में मामला सत्य पाया गया। तब जांच के संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर कुंडा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला सत्य पाया गया है।
जांच की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कुंडा के समक्ष कार्यवाई के लिए जल्द ही प्रेषित कर दी जाएगी। शिकायतकर्ता शुभम सिंह का कहना है कि कोटेदार पर सख्त कार्यवाई करते हुए कोटे की दुकान को निरस्त किया गया और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को दूसरे कोटे में अटैच कर दिया गया उसके बाद भी कोटेदार द्वारा उपजिलाधिकारी कुंडा व आपूर्ति निरीक्षक कुंडा के आदेशों की धाज्जियाँ उड़ा रहा है और अभी भी कोटेदार द्वारा वितरण किया जा रहा राशन ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट