उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन मे पराविधिक स्वयं सेवको द्वारा वन स्टाप सेन्टर में विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में अनीत अग्रहरि पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित वन स्टाप सेन्टर में पीड़ित महिलाओं को शोषण के विरूद्ध अधिकार एवं उनकों मिलने वाले अधिकारों से सम्बन्धित विषय पर विस्तृृत जानकारी दिया गया। और यह भी अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की विधिक समस्या है। और उसका समाधान नहीं हो पा रहा है तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपना प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है। इसी क्रम में पराविधिक स्वयं सेवक उमेश सिंह भदौरिया द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही मुख्यमंत्री बाल कल्याणकारी योजना के अंर्तगत छात्र-छात्राओ के पिता/अभिभावक की कोविड-19 से मृत्यु हो गयी हो तो उनके बच्चो को स्कूल में पढ़ाये जाने हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रतिमाह प्रति बच्चा 4500 रुपये बच्चे के शिक्षण के लिये आर्थिक सहायता की जानकारी प्रदान की जा रही है आदि योजनाओ की जानकारी दी गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414