उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल मार्ग स्थित नई कोर्ट के समीप एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जाता है कि 22 फरवरी को नेशनल मार्ग स्थित नवीन कोर्ट के समीप फतेहपुर राधानगर निवासी छेदीलाल 50 वर्ष पुत्र मुन्नू का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वही सोनही बडनपुर राधानगर निवासी रामबाबू पुत्र राम सुचित ने बताया कि तीन चार दिनों से जीजा छेदीलाल बिना बताए घर से चले गए और कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। जिनकी 22 फरवरी को मौत होने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक मानसिक रूप से परेशान था। भटकते भटकते इधर आ गया। किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौके पर ही मौत हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share