उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग NH2 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज निवासी दिलशाद अली का 18 वर्षीय पुत्र अहद किसी काम के चलते बाइक से नउवाबाग गया हुआ था। उसी समय NH2 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बोलेरो की टक्कर बाइक में लगते ही अहद बाइक से रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को हुई तो घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मैजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By