उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गाँव में दो माह पूर्व व्याह कर आयी 25 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही मृतका के पिता ने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी नही होने पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के प्रयागदासपुर गांव निवासी गुलाब सिंह ने अपनी पुत्री सीमा देवी की शादी 8 दिसम्बर 2022 को नन्दापुर गांव निवासी रामकिशोर का पुत्र अनिल के साथ की थी। बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पिता गुलाब सिंह ने बताया कि शादी के एक हफ्ते के बाद से ही दामाद अनिल व ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर आय दिन उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते और मारते पीटते थे। मांग नही पूरी होने पर ससुरालीजन उसकी पुत्री को मार पीटकर हत्या कर दी तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये शव को फांसी पर लटका दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतका भाई सोनू ने बताया कि जब वह खागा कोतवाली रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसे ही मारने पीटने के बाद उसे लाकब में बंद कर दिया और धमकाने लगे। उसने बताया कि पुलिस आरोपियों से साठ गाठ कर अपनी मन मुताबिक तहरीर लिखी है। यही नही कि उसने कहा कि पुलिस का कहना है कि ज्यादा नेतागीरी करोंगे तो अच्छा नही होगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By