उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से लखनऊ से इलाहाबाद राज्य मार्ग स्थित रहमत अली का पुरवा के समीप युवक का शव मिलनेसे परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।जानकारी के अनुसार मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के सुल्तानपुर मोहल्ला निवासी शबाब अली पुत्र रुस्तम उम्र 42 वर्ष गुरुवार रात लगभग 9:00 बजे घर से गायब हो गया। शुक्रवार की सुबह प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहमत अली के पुरवा के पास उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई तो रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है मृतक शबाब अली परिवार के अकेले कमाने वाले थे जिनकी कोई सन्तान नहीं थी मृतक की पत्नी नजमा उम्र 38 वर्ष का किसी संतान के न होने की वजह से शबाब अली ही एकमात्र सहारा था वह भी छिन गया है परिवार में बना गम का माहौल।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414