उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के पति पत्नी व दो पुत्र घायल हो गये जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार गढ़ी गांव निवासी स्व0 पोदा का 56 वर्षीय पुत्र राम मिलन का गांव के रामभजन पुत्र स्व0 धुन्नी से काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है जबकि मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई।

देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की दोनों ओर से लाठी डण्डा व धारदार हथियार निकल आये और एक दूसरे पर चलने लगे। जिससे एक पक्ष के राममिलन उसकी पत्नी केतकी 50 वर्ष, 19 वर्षीय पुत्र मुकेश व 17 वर्षीय पुत्र अखिलेश बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुये घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा है। वही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाई में जुट गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By