उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग इस बार टीबी दिवस पर चार कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत शहर से लेकर गांव तक गतिविधियां की जाएंगी। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील भारतीय ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 तक जनपद को क्षय रोग मुक्त कराना है। इसी क्रम में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही निजी चिकित्सक व सामाजिक संस्थाएं भी सहभागी बन रही हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 शहाबुददीन ने बताया कि जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों चिकित्सक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया जिलाधिकारी के माध्यम से अपनाई जाती है। इस दौरान क्षय रोगियों को उपचार के साथ पौष्टिक सामग्री वितरित की जाती है साथ ही रोगी को नियमित दवा खिलाने पर भी नजर रखी जाती है। यह होंगे कार्यक्रम
23 मार्च को टीबी यूनिट पर जागरूकता कैंप आयोजित की जायेगी। 24 मार्च को जिला स्तर पर व टीबी यूनिट पर बनारस में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत क्षय रोग पर चर्चा की जायेगी। 25 मार्च को ग्राम स्तर पर संगोष्ठी व क्षय रोग प्रचार प्रसार किया जायेगा। यहां करायें जांच और उपचार —
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर व जिला मुख्यालय स्थित टीबी अस्पताल में जांच से लेकर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। टीबी के इलाज के दौरान सही पोषण के लिये निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रूपये भी दिये जाते हैं। वर्तमान में जनपद में 4045 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By