उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवर ब्रिज पर बैटरी रिक्से की कैंची टूटने से रिक्सा पलट गया जिससे एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना सरकारी एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव निवासी सम्भाली का 45 वर्षीय पुत्र जियालाल बैटरी रिक्शा से किसी काम के शिलशिले से फतेहपुर आ रहा था। जब उसका रिक्सा हरिहरगंज ओवर ब्रिज से उतरने लगा तो उसी समय रिक्से की कैची टूट गई। रिक्शे की कैंची टूट जाने से रिक्सा पलट गया। जिससे जियालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीयों ने 108 नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414