उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के मुराईन खेड़ा गाँव के समीप शुक्रवार की सुबह पुरानी खुन्नस को लेकर लगभग आधा दर्जन लोगों ने 35 वर्षीय युवक को लाठी डंडो व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। जिसे मेंडिकल परिक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गाँव निवासी राम बिठूर यादव का पुत्र बाशुदेव उर्फ पिंटू आज सुबह लगभग पाँच बजे मुराईं खेड़ा से पैदल घर आ रहा था। तभी पुरानी खुन्नस को लेकर अरविंद,गोलू, बनवारी, नर्सिंग मौर्या व जुलुम ने उसे घेर लिया तथा लाठी डंडो व तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उधर जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायल को थाने लाये जहाँ पुलिस नें मुक़दमा पंजीकृत करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा इलाज करा रहे पिता व साथ मे आई महिला सुदामा देवी पत्नी स्व.भारत लाल सोनकर निवासी मुराईं खेड़ा ने बताया कि वह घायल की भाभी लगती है। वह अपने देवर के साथ आती जाती है। इसी खुन्नस को लेकर उसके देवर पर जान लेवा हमला किया गया है। वही पुलिस घटना को गम्भीरता से नहीं ले रहीं है अगर पुलिस ने कार्यवाई नही की तो किसी भी बड़ी घटना से इन्कार नही किया जा सकता है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By