उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कुंदनपुर गाँव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए नज़दीकी सीएचसी पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा निवासी नूर मो० का 20 वर्षीय पुत्र शारुख किसी काम से बिंदकी आया था। जब वह घर वापस जा रहा घा उसी समय कुंदनपुर के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को घायल को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414