उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बाग के बीच में मकान बनाकर रह रहे दलित परिवार की आग लगने से घर गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई। जिससे पूरा कुनबा खुले आसमान के नीचे रहने व भूख प्यास सहने को मजबूर है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कनावा निवासी रामबाबू सोनकर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ कोट के पास पवन सिंह की बाग को फल के लिए खरीदा था। जहां अस्थाई रूप से मकान बनाकर बाग की रखवाली कर अपना जीवन यापन कर रहा था। अमरूद का फल खत्म होने के बाद 3 सप्ताह पहले वह कमाने के लिए परदेश चला गया था। जबकि पत्नी सुमन देवी अपने छोटे-छोटे बच्चे आर्यन, विकास, खुशी व खुशबू के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में अचानक आग लगने से₹10 हजार नकदी, जेवरात समेत गृहस्थी का लगभग ₹1 लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया। जिससे पूरा कुनबा खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। 2 माह की एक बच्ची अभी झुलसकर मर गई है। पीड़ित समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से हेतु सहायता दिलाए जाने की मांग की है।: –