उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कृपालु महिला महाविद्यालय के एनएसएस का विशेष शिविर का छठवां दिन, कृपालु महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम द्वितीय व तृतीय इकाई का चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर कें छठे दिन जगदगुरु कृपालु जी महाराज की आरती व दीप प्रज्वलन के बाद हाविद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक डॉ प्रशांत त्रिपाठी की देखरेख में रस्साकशी व रिले रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। रिले रेस में स्वाति द्विवेदी की टीम प्रथम, वर्षा की टीम द्वितीय, व काजल त्रिपाठी की टीम तृतीय स्थान पर रही। जबकि रस्साकशी प्रतियोगिता में रिफत फातमा की टीम प्रथम, असरा नसीम की टीम द्वितीय व तनु शुक्ला की टीम तृतीय स्थान की विजेता बनी। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र की अभिलाषा जी, सृष्टि जी, चाहत जी, शिखा जी, प्राचार्य डॉ कामना शुक्ला तथा एनएसएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रेखा शुक्ला, डॉक्टर रेखा सिंह, डॉक्टर निभा रानी समेत अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By