उत्तर प्रफर्द्ध प्रतागढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भिटारी, धनगढ़ गांव का मामला, जहां पर इसके पूर्व में 122 बी। के तहत कार्रवाई हो चुकी है,अधिकारियों को ठेंगा दिखाकर दबंग प्रधानाचार्य अपने प्रभावशाली के दम पर सरकारी जमीन पर जबरन कर रहा है निर्माण,कानून का नहीं है इनको डर। इससे साफ जाहिर हो रहा है कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारी के मिलीभगत के कारण ही दबंग प्रधानाचार्य कर रहा है अवैध निर्माण, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसान गंज के भीटारी गांव के रहने वाले रामराज पांडे पुत्र जगत नारायण पांडे जोकि सुरेश भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं,सरकारी जमीन पर जबरन कर रहा हैं कब्जा शासन-प्रशासन का नहीं है इसको ख़ौफ़। जबकि 122 बी के तहत तहसीलदार कुंडा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By