उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने करीब 1.5 करोड़ के प्रस्ताव पारित किये गये। इस मौके पर अयाह शाह विधान सभा क्षेत्र के विधायक विकास गुप्ता ने नकारात्मक राजनीति से बचने का सुझाव दिया। इस बैठक में क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने अपने- अपने क्षेत्र के अधूरें कार्यो में आर सी सी रोड़, नाली खंडजा, सहित अन्य कार्यो को पुरा करने के लिए ब्लाक प्रमुख को सौंपा। इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने प्रत्येक कार्यो के बारी- बारी से आए प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के आवेदन प्रपत्रों को जांच पड़ताल करते हुए पारित किया गया। और ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने सरकार की प्रत्येक योजनाओं की जानकारी दिया। उन्होंने कहाकि बजट आने पर सभी कार्यों को जमीनी स्तर पर विकास कार्य को किया जायेगा। खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप ने बतायाकि विकास खंड में मनरेगा, आवास, शौचालयों, आरसीसी रोड़, नाली खड़जा, इंटरलॉकिंग, जैसे विकास कार्य ग्राम पंचायत में जाब कार्ड के मजदूरों द्वारा संचालित किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारीअतुल कुमार ने मवेशियों की सहायता के लिए मोबाइल वेटनरी वाहन यूनिट योजना बारे जानकारी दिया गया। बतायाकि यदि कोई भी मवेशी गांव में बीमार है। तो इसके लिए 1962 डायल करें। आपके दरवाजे एक गाड़ी आयेगी। जिसमें एक पशुचिकित्सक मौजूद रहेगा। जिले में आठ गाडियां सरकार द्वारा भेजी गई है। पुलिस या एंबुलेंस की तरह यह योजना ग्रामीणों को लाभ देगी।हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साअधिकारी डा.अनुपम सिंह ने स्वास्थ्य कार्ड के बारे में बताया कि गोल्डेन कार्ड से फ्री पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इसका ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ उठाए। अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में माफिया या ठेकेदारी से गलत काम कराने वाले सब बाहर है। क्षेत्र में सड़के, स्वास्थ्य के प्रति काम किया जा रहा है। अब 15 सौ की आबादी पर एक एमबीबीएस डाक्टर की नियुक्ति दी जाने लगी है। पिछले साल हुए कार्यो का ब्योरा दिया गया। इस बैठक के दौरान एडीओ पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, एपीओ नितिन श्रीवास्तव, शिवप्रकाश सिंह, दीपक तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, विधाभूषण, रामबाबू कुशवाहा, विपिन कुमार, अरूण कैथल, जितेंद्रनाथ विश्वकर्मा, राजू मौर्य, जयकरन पासवान, एवं ग्राम प्रधान नितिन शुक्ल,अमन सिंह,राशिद राइन, शिवा ठाकुर, सिंटू सिंह, दिनेश सिंह, बलबीर यादव, नीरज, रमेश पासवान, दीपक दूबे, दिनेश यादव, नीरज यादव, कल्लू सिंह, हरि बिलास सिंह, राहुल मिश्रा, मेवालाल, कैलाश शिवहरे, विश्राम, राजू ,कमलेश यादव,रामबरन पासवान, पूरन, रामेश्वर, शशांक, प्रियंका, बादल, अनवार आदि रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414