उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने भक्तो से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से पिकअप में सवार भक्तो में चिलपुकार मच गई। जिसमें तीन भक्तो की मौत हो गई बताया जाता है कि दो की हालत गम्भीर होने पर कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुरासर अमेठी जनपद के विकड खण्ड जगदीशपुर पोस्ट रानीगंज ग्राम पश्चिम देवकली निवासी राम सेवक के 7 माह के पुत्र अभय का मुंडन कराने लगभग एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर मैहर गए थे वहाँ से मुंडन करने और माता रानी के दरशन कर सभी वापस आपने घर अमेठी जनपद जा रहे थे।
तभी फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप आज सुबह भोर पहर लगभग 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने भक्तो से भरी पिकअप में टक्कर मार दिया। जिसमें स्व. जुगराज का 85 वर्षीय पुत्र केशराज व केशराज की 70 वर्षीय पत्नी लखराजी एवम सुरेश की 45 वर्षीय पत्नी शिव कुमारी तीन की मौत हो गई है। और बताया जाता है कि दो की हालत गम्भीर होने पर उनको कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414