उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा प्रधान संगठन के पदाधिकारियों से की गई अभद्रता और प्रधानों पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बाबागंज ब्लाक के प्रधानों ने मंगलवार को प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमानंद द्विवेदी की अगुवाई में कार्यवाई की मांग समेत विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ बाबागंज अरुण कुमार को सौंपा। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय के गेट के सामने सपा महासचिव रामगोपाल यादव का पुतला दहन कर। प्रधान संघ के अध्यक्ष अमन द्विवेदी ने बताया कि अपनी मांगों से संबंधित को बातचीत करने के लिए जब प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा महासचिव से दिल्ली में मिले गया तो उन्होंने प्रधानों को चोर की संज्ञा दी थी इसी के क्रम में आज उनका पुतला दहन किया गया इस दौरान 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन वीडियो बाबागंज अरुण कुमार को सौंपा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडे, राम आसरे पांडे , सुनील कुमार द्विवेदी पप्पू,पंकज यादव, दीपक तिवारी, चंद्रेश यादव, ईशु शुक्ला, राजवर्धन सिंह बच्चा, अंकित मिश्रा गोलू, मोहित तिवारी, सोनू निर्मल, राजेश पटेल सोनू द्विवेदी , अंकुर द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में प्रधान और प्रतिनिधि मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By