उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के बेल्हा मोड के निकट गहरे गड्ढे में एक अनियंत्रित कार समा गई। इस दुखद दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। पानी ज़्यादा गहरा होने के कारण कार को ढूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। फायर विभाग के गोताखोर व स्थानीय प्रशासन ने कार को तलाश किया। बताया जा रहा है कर सवार तुलसीपुर से बलरामपुर आ रहे थे। एक युवक के शव को गोताखोरों की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। एक युवक के शव की तलाश अभी जारी है। बलरामपुर के यूपीटी होटल के पास के रहने वाले बातए जा रहे है दोनो कर सवार मृतक राहुल और पवन पाठक।

By